
एक तरफ लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोल रहे थे, तो दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन INDIA में दरार की तस्वीरें साफ होने लगीं. ताज़ा विवाद उस वक्त गहरा गया जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने गठबंधन की रणनीतिक बैठक से किनारा कर लिया और प्रधानमंत्री को एक अलग चिट्ठी भेज दी. इस चिट्ठी में ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है.
INDIA अलायंस की सोमवार को हुई अहम बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव), डीएमके समेत तमाम दलों ने पाकिस्तान के खिलाफ हुई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और बाद में सीजफायर को लेकर एक संयुक्त रुख अपनाने की योजना बनाई थी. लेकिन AAP ने इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया और इसके बजाय पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक अलग चिट्ठी भेज दी.
