धार- आंदोलन की चेतावनी, जांच एवं कारवाही नहीं होने पर करेंगे प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन
KSS हॉस्पिटल धार पर सनसनीखेज आरोप – बिना डॉक्टर और बिना डिग्री वाले नर्सिंग स्टाफ से हो रहे मरीजों के ऑपरेशन और इलाज!
जिले में संचालित KSS हॉस्पिटल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। नर्सिंग छात्र संगठन मध्यप्रदेश ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर अनियमितताओं और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।
संगठन ने ज्ञापन में बताया कि अस्पताल के संचालक धर्मेंद्र कुशवाह स्वयं न तो डॉक्टर हैं और न ही उनके पास सर्जरी की कोई विधिवत डिग्री है, फिर भी वे लगातार मरीजों के ऑपरेशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अस्पताल में जिन नर्सिंग स्टाफ को इलाज और देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है, वे भी बिना किसी नर्सिंग डिग्री या मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण के कार्यरत हैं।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि यह सीधे-सीधे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है। ऑपरेशन थिएटर और अन्य महत्वपूर्ण विभागों में प्रशिक्षित डॉक्टरों और रजिस्टर्ड नर्सों की मौजूदगी अनिवार्य है, लेकिन यहां मरीजों को अयोग्य लोगों के भरोसे छोड़ दिया गया है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि संचालक धर्मेंद्र कुशवाह पहले एक टेक्नीशियन ग्रुप में कार्यरत थे और अब उसी अनुभव के आधार पर मरीजों के ऑपरेशन कर रहे हैं। इससे अस्पताल की कार्यप्रणाली और मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। संगठन का कहना है कि कई परिवारों ने इस संबंध में शिकायतें की हैं कि इलाज में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है और मरीजों की जान जोखिम में डाली जा रही है।
नर्सिंग छात्र संगठन ने जिला प्रशासन से तत्काल इस पूरे मामले की गहन जांच, अस्पताल के दस्तावेजों की पुष्टि, नर्सिंग स्टाफ की योग्यता और पंजीयन की जांच की मांग की है। संगठन ने कहा कि दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन और संचालक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की गंभीर लापरवाही न हो।
संगठन के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान जिलेभर में चरणबद्ध प्रदर्शन और विरोध किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेश कार्यकारी सदस्य धीरज चौहान सहित, रितेश, अनिल, आकाश, कुलदीप चौहान, लोकेश, दीपक कलारे, एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
