धार- धार शहर में जाना माना चर्चित अस्पताल KSS अस्पताल जो अपने बेहतर इलाज ओर सुविधाओं के बदले जाना जाता है साथ ही यहां पर बेहतर विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा मरीजों का इलाज होता है साथ ही सभी प्रशिक्षित स्टाफ मरीजों की देख रेख करते है और अत्यानुधिक तकनीकों से सुसज्जित लेब, साथ ही पूरा अस्पताल अपने आप में बेहतर है यहां आने वाले गंभीर से गंभीर मरीज भी ठीक होकर खुशी खुशी अपने घर जाते है स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले का एक बेहतर उदाहरण kss अस्पताल है।