
नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने असम, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित 11 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जबकि कुछ इलाकों में 70 किमी/घंटे तक की आंधी चलने की आशंका है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है.
