धार कॉलेज संचालक ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
धार- धार कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक छात्रा और अमित मोदी नामक व्यक्ति के कारण विवाद तेज हो गया है। कॉलेज संचालक डॉ. आशीष चैहान ने पुलिस अधीक्षक धार को शिकायत दी है कि छात्रा के मुख्य परीक्षा आवेदन न करने और पात्रता न होने के बावजूद, अमित मोदी ने कॉलेज पर दबाव बनाकर अपात्र विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल कराने की कोशिश की।शिकायत में बताया गया है कि छात्रा ने बीमार होने के कारण
खुद आवेदन नहीं किया था, जिसे उसने कॉलेज में लिखित रूप में भी प्रस्तुत किया था। लेकिन अगले दिन वह अमित मोदी के साथ कॉलेज पहुंची और दोनों ने अपने बयान बदल दिए। अमित मोदी ने बिना अनुमति कॉलेज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर भ्रामक खबरें फैलाईं, जिससे कॉलेज की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।
डॉ. आशीष चैहान ने कहा, “यह पूरी घटना कॉलेज की छवि को बदनाम करने की साजिश लगती है। हम इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक अनुशासन और संस्थागत सम्मान सर्वोपरि है।
कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे भ्रामक प्रचार से दूर रहें और शिक्षण कार्य में व्यवधान न डालें।
