धार- 30 जून को नर्सिंग छात्र संगठन धार जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा जिसमें KSS हॉस्पिटल धार पर विभिन्न अनियमित भ्रष्टाचार ओर डाक्टर की आड में जो छलावा चल रहा है और नर्सिंग स्टाफ का हेर फेर आदि विभिन्न अनियमित को लेकर अस्पताल पर उचित कानूनी कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा