
Virat Kohli News: आईपीएल 2025 का शानदार अंजाम दुनिया देख चुकी. विराट कोहली का 18 साल का इंतजार खत्म हुआ. विराट कोहली ने आखिरकार सपने को सच कर दिखाया. लंबे इंतजार के बाद आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. पंजाब के खिलाफ रोमांचक मैच में आरसीबी ने बाजी मार ली. अहमदाबाद में मंगलवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में 184/7 का स्कोर ही बना सकी. आरसीबी की जीत के बाद सीजन के पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की गई. इनमें साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव और वैभव सूर्यवंशी जैसे बल्लेबाज शामिल थे.
