बाइक की पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, दुकानदार ने दिखाई रंगदारी
धार- त्रिमूर्ति स्थित सिसोदिया टाइल्स नामक दुकानदार एक युवक ने गंभीर आरोप लगाए है जिसमें बताया गया है कि युवक अभिषेक पिता अमरसिंह 10 बजे के आस पास त्रिमूर्ति के पास कोचिंग की पढ़ाई करने गया था किन्तु कोचिंग के बाहर युवक ने अपनी बाइक पार्क की तभी सिसोदिया टाइल्स दुकानदार ने गाड़ी हटाने की बात कही युवक द्वारा बताया गया था कि वहां पहले से ओर अन्य गाड़ी भी पार्क है किन्तु दुकानदार ने अपनी रंगदारी दिखाते हुए अपशब्दों एवं मारपीट का सहारा लिया उक्त आरोप युवक ने दुकानदार पर लगाए है युवक ने समीपस्थ कोतवाली थाना धार में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने दुकानदार पर भारतीय न्याय संहिता धारा 352, 115(2) में मामला पंजीबद्ध किया है सिसोदिया टाइल्स दुकानदार से वर्जन हेतु संपर्क करना चाहा किन्तु नहीं हो पाया।

